स्वैच्छिक विषय खूबसूरत चेहरा
*खूबसूरत चेहरा भी*
*बूढ़ा हो जाता है*
*ताकतवर जिस्म भी*
*एक दिन ढल जाता है*
*ओहदा और पद भी*
*एक दिन खत्म होता है* *लेकिन एक अच्छा इंसान*
*हमेशा अच्छा इंसान ही रहता है।*
*न बदली वक्त की गर्दिश*
*न ज़माना बदला,*
*जब सूख गई पेड़ की डाली*
*तो परिंदों ने ठिकाना बदला*
*जिंदगी की हक़ीक़त को*
*बस हमने इतना ही जानाहै*
*दर्द मे अकेले हैं*
*और खुशियों मे सारा ज़माना है
*जिंदगी मे हमेशा सबकी "कमी" बनो*,
*पर कभी किसी की "जरुरत" नहीं..,*
*क्यूंकि "जरुरतें "तो हर कोई पूरी कर सकता है,*
*पर किसी की " कमी " कोई पूरी नहीं कर सकता है..।*
सुनी
Shashank मणि Yadava 'सनम'
17-Mar-2023 08:15 AM
Wahhhh wahhhh Bahut hi उम्दा सृजन,, लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब
Reply
Reena yadav
17-Mar-2023 05:33 AM
👍👍
Reply
डॉ. रामबली मिश्र
16-Mar-2023 08:41 PM
बहुत खूब
Reply